राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध बजरी ट्रेक्टर पर कार्रवाई नहीं करने के नाम पर हेड कांस्टेबल ने ली रिश्वत, झालावाड़ ACB ने किया ट्रेप - ramganjmandi news

कोटा के चेचट थाने में झालावाड़ एसीबी टीम ने थाने के हेड कांस्टेबल को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है. कांस्टेबल ने अवैध बजरी ट्रैक्टरों पर कार्रवाई नहीं करने के लिए परिवादी ब्रजमोहन यादव से रिश्वत ली थी.

कोटा की खबर, Jhalawar ACB Team
कोटा में हेड कांस्टेबल ने ली रिश्वत

By

Published : Feb 24, 2020, 6:35 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).शहर के चेचट थाने में झालावाड़ एसीबी टीम ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए चेचट थाने के हेड कांस्टेबल को परिवादी से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है. हेड कांस्टेबल ने बजरी के ट्रैक्टरों पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में परिवादी ब्रजमोहन यादव से रिश्वत की राशि ली है.

कोटा में हेड कांस्टेबल ने ली रिश्वत

वहीं झालावाड़ एसीबी अतिरिक्तत पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया, कि परिवादी ब्रजमोहन अहिर पिता कालू लाल उम्र 44 साल निवासी आलोद थाना चेचट ने 17 फरवरी को झालावाड़ एसीबी में परिवाद दिया था. जिसमें परिवादी ने बताया कि अजीत सिंह ने मंथली राशि नहीं देने पर केस बना कर जेल भेजने की धमकी भी दी थी.

जिस पर सोमवार को एसीबी झालावाड़ ने कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल अजीत सिंह अहीर के चेचट थाना परिसर सरकारी मकान पर ट्रेप की कार्रवाई में पहनी हुई वर्दी की जेब से काले रंग के पर्स में 10 हजार रुपये की राशि बरामद की.

पढ़ें-कोटा: डॉक्टर का 4 साल का बेटा स्वाइन फ्लू पॉजिटिव, सीजन का दूसरा केस आया सामने

वहीं चेचट थाना प्रभारी भी शक के घेरे में हैं, जिसको लेकर जांच की जा रही है. वहीं हेड कॉन्स्टेबल अजित सिंह के कमरे की भी तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतल भी पाई गई. बता दें, कि यह वह थाना है, जिसने प्रदेश में अपने कार्य को लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था. वहीं कार्रवाई में टीम सदस्य भवानी शंकर मीणा. अति. पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़, कन्हैयालाल, गोपाललाल, प्रमेश, मो. आफाक, सूरज मीणा, देवदानसिंह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details