राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगोद में हुई सौहार्द संकल्प समिति की बैठक, आपसी भाईचारा को लेकर हुई वार्ता - सौहार्द संकल्प समिति बैठक

कोटा के सांगोद पुलिस थाना परिसर में कोटा ग्रामीण एडिशनल एसपी पारस जैन की अध्यक्षता में सौहार्द संकल्प समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें कस्बे की शांति और सौहार्द को लेकर चर्चा की गई.

kota news, snagod subdivision news, Harmony resolution committee
सांगोद में हुई सौहार्द संकल्प समिति की बैठक

By

Published : Feb 3, 2020, 2:41 AM IST

सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद पुलिस थाना परिसर में रविवार को कोटा ग्रामीण एडिशनल एसपी पारस जैन की अध्यक्षता में सौहार्द संकल्प समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में समिति से जुड़े दोनों सम्प्रदायों के लोग मौजूद रहे.

सांगोद में हुई सौहार्द संकल्प समिति की बैठक

बैठक में कस्बे की शांति और सौहार्द को लेकर चर्चा की गई. साथ ही बैठक की शुरुआत में सदस्यों ने कहा कि सौहार्द समिति ने कई मामलों में अपनी भूमिका निभाई और कई साम्प्रदायिक मामलों का समझाइश से निस्तारण करवाया. लेकिन कई माह से समिति की नियमित बैठक नहीं हो रही है. सदस्यों ने कहा कि बैठक नियमित होनी चाहिए, ताकि ऐसे मामलों को बड़ा होने से पहले ही आपसी समझाइश से निपटाया जा सके.

पढ़ेंःकोटा के सांगोद में दो पक्षों में विवाद के बाद हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

प्रत्येक माह समिति की बैठक करने का पुलिस उप-अधीक्षक रामेश्वर परिहार ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रहे. साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट ना करें, जिससे किसी की भी धार्मिक या व्यक्तिगत भावनाएं आहत होती हैं. बैठक में तहसीलदार नईमुद्दीन, थानाधिकारी धनराज मीणा समेत कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंःपारिवारिक वर्चस्वः पति विधायक तो पत्नी दूसरी बार चुनी गई सरपंच

वहीं हिन्दू समुदाय के समिति से जुड़े पार्षद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को भड़काते हैं, उनको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, मुस्लिम समुदाय के समिति से जुड़े शकील मिर्जा का कहना है कि बैठक में तय किया गया है कि, किसी भी समाज का कोई भी नवयुवक अगर किसी भी समाज को आघात पहुंचाता है, तो पुलिस इस पर सख्ती से कर्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details