राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा का हार्डकोर और इनामी अपराधी नवनीत गिरफ्तार - kota news in hindi

कोटा. जिले के रामगंजमंडी चेचट थाना क्षेत्र का हार्डकोर गैंगस्टार अपराधी नवनीत शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी नवनीत शर्मा के खिलाफ हत्या शराब तस्करी मारपीट जैसे करीब 19 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है.

hardcore and prize criminal, कोटा का हार्डकोर अपराधी नवनीत

By

Published : Aug 26, 2019, 9:44 PM IST

कोटा. जिले के रामगंजमंडी चेचट थाना क्षेत्र का हार्डकोर गैंगस्टार अपराधी नवनीत शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी नवनीत शर्मा के खिलाफ हत्या शराब तस्करी मारपीट जैसे करीब 19 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है. वहीं नवनीत शर्मा कोटा रेंज में टॉप टेन की लिस्ट में भी है. जिस पर जिला स्तर पर 4 हजार का इनाम घोषित था.

कोटा का हार्डकोर और इनामी अपराधी नवनीत गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अंतर्गत 8 अप्रैल 2019 चेचट निवासी साबिर पुत्र रोशन के साथ कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश नवनीत शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से साबिर पर लकड़ी से मारपीट की थी. इस वारदात में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर नवनीत शर्मा और पवन निवासी चेचट को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अपराधी झालावाड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया:

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हार्डकोर अपराधी झालावाड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में रामगंजमंडी उपाधीक्षक मनजीत सिंह के नेतृत्व में अब्दुल हकीम शेख थाना अधिकारी, सहायक उप निरीक्षक अजित मोगा, साइबर टीम को सम्मिलित कर विशेष टीम का गठन किया गया. सोमवार टीम के सदस्यों को सूचना मिलने पर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

ये भी पढ़ें: CM आवास पर आज से प्रत्येक सोमवार को होगी जन सुनवाई

रामगंजमंडी उपाधीक्षक मनजीत सिंह के नेतृत्व में अब्दुल हकीम शेख थाना अधिकारी, सहायक उप निरीक्षक अजित मोगा ,साइबर टीम को सम्मिलित कर विशेष टीम का गठन किया गया. सोमवार टीम के सदस्यों को सूचना मिलने पर अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details