जयपुर.कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने से कोटा में उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. अपनी खुशी का इजहार करने ये समर्थक बुधवार को जयपुर स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. यहां मौजूद भाजपा विधायक और प्रवक्ता सतीश पूनिया, कोषाध्यक्ष राम कुमार भूतड़ा और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित दफ्तर में मौजूद पार्टी नेताओं का मुंह मीठा कराया और फूल देकर उनका अभिनंदन किया.
ओम बिरला के स्पीकर बनने की खुशी में कोटा से जयपुर पहुंचे समर्थक - ओम बिरला
कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने के बाद उत्साहित कार्यकर्ता और उनके समर्थक बुधवार जयपुर पहुंचे. यहां भाजपा मुख्यालय में मौजूद पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों का मुंह मीठा कराकर आभार जताया.
ओम बिरला के स्पीकर बनने की खुशी में कोटा से जयपुर पहुंचे समर्थक
कोटा भाजपा के जिला मंत्री मुकेश विजय के नेतृत्व में आए भाजपा कार्यकर्ता और बिरला समर्थकों का कहना था कि ओम बिरला को मिली नई जिम्मेदारी से पूरे राजस्थान का मान बड़ा है. इसका श्रेय प्रदेश भाजपा संगठन को भी जाता है. ओम बिरला ने बुधवार को विधिवत रूप से लोकसभा स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल ली है. उन्हें बधाई देने के लिए राजस्थान से जुड़े कई नेता दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं.