कोटा. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप का असर त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को कोटा के प्रसिद्ध गोदावरी धाम मंदिर में हनुमान जयंती तो विधान से मनाई गई, लेकिन मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए बंद रहे. हनुमान जन्मोत्सव के इस मौके पर मंदिर समिति ने हनुमान जी की प्रतिमा का स्वर्ण श्रृंगार किया और सुंदरकांड का पाठ कर आरती की गई.
वहीं परंपरा के चलते गोदावरी धाम हनुमान जी को रुद्र अवतार माना गया है, जिसके कारण बुधवार सुबह को यहां मंगला आरती के पश्चात रुद्राभिषेक भी किया गया.वानर सेना के अध्यक्ष गजेंद्र भार्गव ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर लॉकडाउन के चलते मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ही लॉकडाउन किया हुआ है, इसलिए हम सभी को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं.