कोटा. जिले में आयोजित हो रहे 126वें राष्ट्रीय दशहरे मेले में मंगलवार को मशहूर गायक गुरू रंधावा ने परफॉर्मेंस दी. इस दौरान रंधावा ने अपने कई हिट गाने गाकर ऑडिएंसेस को झूमने पर मजबूर कर दिया. जिसमें एक घंटे तक रंधावा ने "बन जा तू मेरी रानी, तेनू सूट, सूट करदा" जैसे हिट सॉन्ग्स की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मौजूद लोग गुरु रंधावा के हर एक पल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए आतुर नजर आए.
बता दें कि, इस कार्यक्रम में गुरू को सुनने के लिए लगभग एक लाख लोग पहुंचे थे. इस दौरान रंधावा को नजदीक से देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोग बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए मंच के नजदीक आने लगे. जिसके बाद कार्यक्रम को सवा घण्टे में ही खत्म करना पड़ा. गौरतलब है कि, यह कार्यक्रम पहले 12 बजे तक चलना था.