राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंधावा को सुनने के लिए बेकाबू हुए दर्शक, सवा घटें में ही खत्म हुआ कार्यक्रम - कोटा दशहरा मेला खबर

मशहूर गायक गुरु रंधावा मंगलवार देर रात कोटा के 126वें राष्ट्रीय दशहरे मेले में परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे. एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में रंधावा ने अपने कई हिट गानें गाकर समां बांधा दिया. इस दौरान बेकाबू भीड़ मंच के नजदीक आ गई. जिसके कारण कार्यक्रम में कुछ अव्यवस्थाएं नजर आईं.

कोटा गुरू रंधावा खबर, kota guru randhava news

By

Published : Oct 23, 2019, 9:43 AM IST

कोटा. जिले में आयोजित हो रहे 126वें राष्ट्रीय दशहरे मेले में मंगलवार को मशहूर गायक गुरू रंधावा ने परफॉर्मेंस दी. इस दौरान रंधावा ने अपने कई हिट गाने गाकर ऑडिएंसेस को झूमने पर मजबूर कर दिया. जिसमें एक घंटे तक रंधावा ने "बन जा तू मेरी रानी, तेनू सूट, सूट करदा" जैसे हिट सॉन्ग्स की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मौजूद लोग गुरु रंधावा के हर एक पल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए आतुर नजर आए.

126वें राष्ट्रीय दशहरे मेले में गुरु रंधावा ने दी परफॉर्मेंस

बता दें कि, इस कार्यक्रम में गुरू को सुनने के लिए लगभग एक लाख लोग पहुंचे थे. इस दौरान रंधावा को नजदीक से देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोग बैरिकेटिंग को तोड़ते हुए मंच के नजदीक आने लगे. जिसके बाद कार्यक्रम को सवा घण्टे में ही खत्म करना पड़ा. गौरतलब है कि, यह कार्यक्रम पहले 12 बजे तक चलना था.

पढ़ें: आनंदपाल एनकाउंटर के बाद शव रखकर हुए प्रदर्शन की घटना से सरकार ने लिया सबक, कानून बनाने की तैयारी

जानकारी के अनुसार अतिथियों को पहले दर्शक दीर्घा में ही बैठना था. लेकिन बाद में अतिथियों के लिए मंच के नजदीक ही कुर्सियां लगा दी गई. जिसके बाद यह दायरा कुछ ही देर में बढ़ता गया. जहां पर पार्षद पहले नीचे आकर बैठ गए. उसके बाद दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी इस जगह पर आकर बैठने लगे. जिनकों पुलिसकर्मीयों ने रोकने के काफी प्रयास किए, लेकिन लोग नहीं माने. अंत में दर्शकों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियों और डंडों का सहारा लेना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details