राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में बजरी माफियाओं ने कांस्टेबल पर किया हमला...छुड़ा ले गए ट्रैक्टर - Rajasthan Hindi News

कोटा ग्रामीण पुलिस के चेचट थाना इलाके में बजरी माफियाओं ने एक कांस्टेबल (Gravel mafia attacked constable in Kota) पर हमला कर दिया. हमले में घायल कांस्टेबल को झालावाड़ एसआरजी अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Gravel mafia attacked constable in Kota
कोटा में बजरी माफिया ने कांस्टेबल पर किया हमला

By

Published : Jul 31, 2022, 4:17 PM IST

कोटा. प्रदेश में लगातार खनन और बजरी माफियाओं की ओर से पुलिस पर हमले के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला कोटा में सामने आया है. यहां शनिवार देर रात कोटा ग्रामीण पुलिस के चेचट थाना इलाके में बजरी माफियाओं ने कांस्टेबल पर हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. कांस्टेबल को झालावाड़ एसआरजी हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जवान रामचंद्र के पेट पर गंभीर चोट आई है. साथ ही उसके कान (Gravel mafia attacked constable in Kota) काटने की बात भी सामने आई है. इस मामले में दो आरोपी धर्मराज गुर्जर और भोजराज को नामजद किया है. साथ ही तीन अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. चेचट थाने के एसएचओ बन्ना लाल ने बताया कि शनिवार रात कांस्टेबल रामचंद्र के साथ हथौना गांव में मारपीट की गई है.

पढ़ें. Dudu Constable Arrested: बजरी माफिया को दे रखी थी पूरी छूट, मासिक बंधी लेता था कॉन्स्टेबल... हुई जांच अब गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल चेचट थाने की घाटोली चौकी पर पोस्टेड हैं. वह रात को ड्यूटी के लिए जा रहा था, तभी उसे रात को अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर हथौना में मिला. उसने ट्रैक्टर को रुकवा लिया. इस पर ट्रैक्टर चालक ने अन्य दो-तीन लोगों को बुलाया. उन्होंने मिलकर कांस्टेबल रामचंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए. उन्होंने बताया कि दो बदमाशों की पहचान हो गई है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details