राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Helicopter Wedding: पोते ने पूरी की दादा-दादी की इच्छा, हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा - पौते ने पूरी की दादा दादी की इच्छा

कोटा के बंधा धर्मपुरा स्थित मौर्य कॉलोनी में एक अनोखी बारात (Unique Wedding in Kota) पहुंची, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई. जिसकी खासियत यह थी कि दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचा था.

Helicopter Wedding
हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

By

Published : Jan 27, 2023, 11:32 AM IST

हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

कोटा.जिले में एक अनोखी शादी हुई, जिसे देखने के लिए मेहमानों के इतर भारी संख्या में स्थानीय लोग उमड़ आए. इस शादी की खास बात ये थी कि दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आया था. साथ ही बताया गया कि दूल्हे ने अपने दादा-दादी की इच्छा पूरी करने के लिए ऐसा किया. इस दौरान दूल्हे के साथ उसके दादा-दादी भी हेलीकॉप्टर पर सवार नजर आए. दरअसल, शहर के बंधा धर्मपुरा स्थित मौर्य कॉलोनी से इटावा कस्बे की दूरी करीब 60 किलोमीटर के आसपास है, लेकिन दादा-दादी की इच्छा पूरी करने के लिए पोता किराए पर हेलीकॉप्टर ले आया. जिस पर वो अपने दादा-दादी के साथ बैठकर शादी करने पहुंचा.

बताया गया कि कोटा के बंधा धर्मपुरा की मौर्य कॉलोनी में रहने वाले कृष्ण मुरारी प्रजापति पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं. उनके बेटे सुनील की शादी इटावा कस्बे में होटल संचालित करने वाले कैलाश प्रजापति की बेटी रेखा के साथ हुई. यह शादी गुरुवार को थी. ऐसे में सुनील ने अपने दादा राम गोपाल और दादी राम भरोसी की इच्छा को पूरी करने के लिए दिल्ली की कंपनी से हेलीकॉप्टर हायर किया.

इसे भी पढ़ें- जालोर: लॉकडाउन के बीच शादी, 5 बाराती पहुंचे और वो भी पैदल

यह हेलीकॉप्टर बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके के नैनानी फार्म पर उतरा. जिसके लिए सुनील अपने मौर्य कॉलोनी स्थित घर से बारात लेकर नैनानी फार्म पहुंचा. इस दौरान हेलीकॉप्टर पर सुनील के साथ उसके दादा रामगोपाल, दादी रामभरोसी और 6 वर्षीय भांजा सिद्धार्थ सवार थे. हेलीकॉप्टर इटावा के आस्था कॉलेज में उतरा, जहां सुनील ने रेखा के साथ सात फेरे लिए और शादी के बाद अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लेकर घर पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details