राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खातोली में रक्तदान शिविर, 201 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित - कोटा रक्तदान शिविर खबर

कोटा के खातोली कस्बे में समाजसेविका नर्मदा गोयल की पुण्यस्मृति के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

खातोली रक्तदान शिविर, Khatoli blood donation camp

By

Published : Oct 10, 2019, 10:45 AM IST

इटावा (कोटा).इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे में समाजसेविका नर्मदा गोयल की पुण्यस्मृति के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. खातोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

खातोली में भव्य रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

इस दौरान रक्तदान, जीवनदान और महादान के उद्देश्य को लेकर कई दंपतियों ने एक साथ पहुंचकर रक्तदान किया. जिसके चलते इस रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया. जो रक्त जरूरतमंदों के काम आएगा और कई लोगों का जीवन बच जाएगा.

पढ़ें: नन्ही स्केटर हंसिका की अनूठी पहल, उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का देगी संदेश

नर्मदा देवी के पुत्र टीकम गोयल ने बताया कि माता-पिता ने सामाजिक कार्यों में खूब योगदान किया. अब जबकि वह स्वर्गलोक गमन कर चुके हैं तो वे उनकी याद में कुछ धार्मिक कार्य करने का प्रयास करते हैं. उसी उद्देश्य के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details