इटावा (कोटा).इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे में समाजसेविका नर्मदा गोयल की पुण्यस्मृति के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. खातोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
इस दौरान रक्तदान, जीवनदान और महादान के उद्देश्य को लेकर कई दंपतियों ने एक साथ पहुंचकर रक्तदान किया. जिसके चलते इस रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया. जो रक्त जरूरतमंदों के काम आएगा और कई लोगों का जीवन बच जाएगा.