राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलवामा शहीद के परिवार को राज्य सरकार ने दिया 50 लाख का राहत पैकेज - राज्य सरकार

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए कोटा के सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा के परिवार को राजस्थान सरकार ने 50 लाख रुपए की मदद की. एसडीएम ने शहीद के परिवार के आवास जाकर अधूरे पड़े सड़क के काम का भी जायजा लिया.

शहीद के परिवार को राज्य सरकार ने दिया 50 लाख का राहत पैकेज

By

Published : Aug 1, 2019, 11:33 AM IST

कोटा. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जिले के सांगोद के सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा के परिवार को राज्य सरकार ने पचास लाख रुपए की मदद दी. एसडीएम संजीव कुमार शर्मा और तहसीलदार नरेंद्र सिंह हाडा ने शहीद के विनोद कलां गांव जाकर शहीद की पत्नी को 45 लाख रुपए का सौंपा. शहीद के परिजनों को पांच लाख रुपए पहले मिल गए थे.

पुलवामा शहीद के परिवार को राज्य सरकार ने दिया 50 लाख का राहत पैकेज

पढ़ें-अधिकारियों के खिलाफ ACB का सर्च ऑपरेशन...करोड़ों की नकदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जप्त

बता दें कि एसडीएम और तहसीलदार शहीद के गांव पहुंच कर परिवार के हालचाल जानने पहुंचा था. शहीद परिवार के पास राहत पैकेज की राशि नहीं पहुंची थी और शहीद के अंत्योष्टि स्थल पर मूर्ति लगाने का सरकार का वादा पूरा नहीं हो पाया. शहीद परिवार के आवास तक सड़क मार्ग बनाने का काम अब तक पूरा नहीं हो पा रहा है. उसमें भी समस्याएं आ रही हैं.

पढ़ें- कोटा के डॉक्टर की उपलब्धि ब्रिटिश जर्नल में हुई पब्लिश
एसडीएम ने शहीद के परिवार के आवास तक सड़क बनाने में आ रही अड़चनों को लेकर शहीद के बड़े भाई रामविलास से बात की. वहीं शहीद की पत्नी को 45 लाख का चेक दिया. सड़क मार्ग बनाने में आ रही अड़चनों को लेकर शहीद के बड़े भाई रामविलास से चर्चा की। वही वीरांगना को 45 लाख का चेक सौंपा. तो वहीं शहीद की पत्नी ने शहीद के स्मारक के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details