राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा को मिलेगी अब बड़ी फल-सब्जी मंडी, यूआईटी ने की जमीन अधिग्रहण - हाड़ौती संभाग

हाड़ौती अंचल के किसानों के लिए आज राहत भरी खबर आई. जिन्हें अब संभाग मुख्यालय कोटा में जल्द ही बड़ी मंडी मिलेगी ताकि वे अपने फलों और सब्जियों को आसानी से बेच सकें. इस कार्य के लिए सरकार की तरफ से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

हाड़ौती अंचल के किसानों को मिलेगी बड़ी फल-सब्जी मंडी

By

Published : Jun 28, 2019, 10:07 PM IST

कोटा.हाड़ौती अंचल के किसानों को संभाग मुख्यालय कोटा में जल्द ही फल और सब्जी बेचने के लिए बड़े क्षेत्रफल में फैली फल-सब्जी मंडी मिलेगी. इसके लिए शुक्रवार को सरकार से जमीन अधिग्रहण करने की स्वीकृति मिलने पर यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने 12 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहित किया.

80 बीघा जमीन पर फल-सब्जी मंडी निर्माण करने के लिए यूआईटी एक-दो दिन में काम शुरू करने वाला है. यूआईटी के तहसीलदार बद्रीलाल मीणा ने बताया कि फल और सब्जी मंडी की सिवायचक जमीन पर वर्तमान में चंद्रेसल और आसपास के कब्जेदार किसानों ने फसल बुवाई की तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन आज यूआईटी अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने गांव में मुनादी करवाते हुए किसानों को उक्त जमीन पर फसल बुवाई नहीं करने के लिए पाबंद कर दिया.

हाडौती अंचल के किसानों को मिलेगी बड़ी फल-सब्जी मंडी

ऐसा इसलिए किया ताकि जब जमीन पर यूआईटी फल सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू करे तो उन किसानों का खाद, बीज ना बिगड़े यूआईटी के तहसीलदार बद्रीलाल मीणा के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहित करते हुए जमीन पर यूआईटी के बोर्ड, होर्डिंग्स लगाए गए. वहीं, दस्ते ने इस जमीन को चिह्नित करते हुए वहां जमीन की निशानदेही की गई. यूआईटी इस कार्रवाई के साथ यूआईटी की प्लानिंग आवासीय योजना की 8 हेक्टेयर जमीन का भी अधिग्रहण किया और उस पर यूआईटी संपत्ति होने का होर्डिंग्स व बोर्ड लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details