रामगंजमंडी (कोटा).उपखण्ड के चेचट थाना क्षेत्र में खेड़ली गांव निवासी युवती की खेत पर चारा काटते समय करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गई. ग्रामीणों गम्भीर घायल युवती को चेचट अस्पताल लेकर पहुचें. चेचट अस्पताल से युवती को झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टर की ओर से युवती को चेक कर मृत घोषित कर दिया.
वहीं सूचना मिलने पर चेचट थाना पुलिस झालावाड़ अस्पताल पहुची. हेडकोंस्टेबल शोपाल ने बताया कि चेचट थाना क्षेत्र खेड़ली गांव निवासी लीलाबाई गुर्जर पिता राधाकिशन गुर्जर उम्र 19 साल अपने ही खेत पर कार्य करने गई थी.