सांगोद (कोटा).अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगड़ा में विद्यालय की बालिका नीतू मेहता को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक की भूमिका दी गई. जिसमें बालिकाओं द्वारा स्कूल का संचालन किया गया.
बता दें कि अन्य 5 बालिकाओं कुमकुम नागर, भावना मेहता, रवीना, सुमित्रा और आरती को विद्यालय में शिक्षक की भूमिका दी गई. दिनभर बालिकाओं ने विद्यालय का संचालन किया. इस दौरान बालिकाओं द्वारा कविता एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं करवाई गई. जिसके बाद में बालिकाओं को संकल्प पत्र भरवाया गया. जिसमें बालिकाओं ने अपनी शिक्षा जारी रखने और आत्मनिर्भर बनने के साथ अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास जारी रखने की शपथ भी दिलाई गई. इस दौरान बालिकाओं ने कक्षा में शिक्षण कार्य भी करवाया.