कोटा.जिले की यूनिवर्सिटी में 23 जनवरी को दीक्षांत समारोह होना है. इसको लेकर सोमवार को यूनिवर्सिटी में साधारण बैठक बुलाई गई. वहीं बैठक शुरू होने से पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया है.
कोटा यूनिवर्सिटी में साधारण बैठक हुई आयोजित यूथ कांग्रेस का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साधारण बैठक बुलाकर जयपुर निवासी गोपाल शर्मा नामक व्यक्ति को मानद उपाधि दी जा रही है, जो गलत है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी कुलपति नीलिमा सिंह को ज्ञापन दिया है.
पढ़ें:सहकारी समितियों की बैकलॉग और बकाया ऑडिट करने के लिए 31 जनवरी तक चलाया जाएगा अभियान
जिसमें चेतावनी दी है कि अगर साधारण बैठक में उक्त व्यक्ति को मानद उपाधि देने पर आकर फैसला लिया गया तो यूथ कांग्रेस इस बात का घोर विरोध करेगा और आंदोलन करेगा. दूसरी ओर एबीवीपी की ओर से कोटा विश्वविद्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. एबीवीपी छात्र संघ संगठन की ओर से यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की गई.
छात्रों को फीस में 25 फीसदी की छूट दी जाए..
जिन छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश ले लिया है और फीस जमा करा दी है. उन्हें 25 फीसदी फीस छूट के रूप में वापस रिफंड की जाए. इस मांग को लेकर एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी मांग का ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव आरके उपाध्याय को सौंपा.