कोटा.जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री गहलोत से सोमवार को भाजपा नेताओं के कांग्रेस में आपसी विवाद और सरकार के गिरने की बात को लेकर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस तो फिर भी मजबूत पार्टी है कांग्रेस में कोई टूट-फूट नहीं होगी. जबकि भाजपा में टूट-फूट हो सकती है.
कांग्रेस के आपसी विवाद पर बोले सीएम गहलोत उन्होंने कहा कि भाजपा में फूट चल रही है. इसीलिए चार बार सांसद रह चुके दुष्यंत सिंह को मंत्री नहीं बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नए-नए लोगों को मंत्री बना दिया है. यह मैसेज वसुंधरा, पार्टी नेताओं या पब्लिक को देने के लिए था.
पढ़ें- भरतपुरः युवक को जेब कतरों का विरोध करना पड़ा भारी...जमकर की पिटाई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस में तोड़फोड़ की कोई संभावना नहीं है बीजेपी में कोई तोड़फोड़ हो तो उसके बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता. उन्होंने बीजेपी के बारे में कहा कि कभी ओम बिरला नियुक्त होते हैं, कभी नए नए मंत्री बनते हैं.
दुष्यंत सिंह चार बार मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है. उनको मंत्री नहीं बनाने का क्या कारण है. जो व्यक्ति चार बार एमपी रहा है, उसको तो मंत्री नहीं बनाया जा रहा है. इसका मतलब है कि भाजपा में फूट है. साथ ही गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास राजस्थान में शानदार रहा है. राजस्थान में कांग्रेस बहुत मजबूत है. यहां पर त्याग और बलिदान बहुत हुए हैं.