राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झूठे मुकदमे दर्ज करा जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबा रही गहलोत सरकार- मदन दिलावर - Rajasthan political crisis

प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने एक प्रेस नोट जारी किया है. प्रेस नोट के जरिए उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया राजद्रोह के झूठे मुकदमें दर्ज कर और एसओजी को पीछे लगाकर जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का कृत्य कर रहे हैं.

प्रेस नोट, press note
मदन दिलावर ने जारी किया प्रेस नोट

By

Published : Aug 8, 2020, 10:31 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). राजस्थान की राजनीति घमासान में पिछले 25 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पायलट की नाराजगी से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब दो मोर्चों पर लड़ा जा रहा है.

पहला मोर्चा कोर्ट है तो दूसरा मोर्चा राजनीति का वो मैदान है, जहां बयानों के बाण हर पल चलते हैं. वहीं, भाजपा विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में सरकार के मुखिया राजद्रोह के झूठे मुकदमें दर्ज कर और एसओजी को पीछे लगाकर जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का कृत्य कर रहे हैं.

पढ़ेंः मुकंदरा की बाघिन MT-2 के शावक को 5 दिन बाद भी खोज नहीं पाए वन अधिकारी

दिलावर ने कहा कि सरकार का तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण की ओर कोई ध्यान नहीं है. कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं और हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन यह सरकार प्रतिपक्ष के लोगों के पर झूठे मुकदमें दर्ज कर उन्हें बेवजह रूप से परेशान करने का प्रयत्न कर रही है.

पढ़ेंःविधायकों की फोन टैपिंग की Viral लिस्ट को राजस्थान पुलिस ने बताया Fake

सरकार अपनी कमियों को सुनना नहीं चाहती बल्कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को सच करने में लगी है. विधायक मदन दिलावर 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम धमकियों के मामले को प्रमुखता से उठाकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details