रामगंजमंडी (कोटा). राजस्थान की राजनीति घमासान में पिछले 25 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पायलट की नाराजगी से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब दो मोर्चों पर लड़ा जा रहा है.
पहला मोर्चा कोर्ट है तो दूसरा मोर्चा राजनीति का वो मैदान है, जहां बयानों के बाण हर पल चलते हैं. वहीं, भाजपा विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में सरकार के मुखिया राजद्रोह के झूठे मुकदमें दर्ज कर और एसओजी को पीछे लगाकर जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का कृत्य कर रहे हैं.
पढ़ेंः मुकंदरा की बाघिन MT-2 के शावक को 5 दिन बाद भी खोज नहीं पाए वन अधिकारी