कोटा.जिले के सेंट्रल जेल में रविवार को प्रसिद्ध गांधीवादी डॉक्टर सुब्बाराव ने दौरा किया. सेंट्रल जेल में कैदियों से मिलकर बातचीत की. उन्होंने कैदियों की ओर से बनाए गए बैंड को भी सराहा. वहीं उन्होंने जेल में कुछ कमियों को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सेंट्रल जेल में एक परिचर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने जिला कारागृह में बातचीत करते हुए कहा कि जेल में कैदी बैंड बनाया गया है यह एक सराहनीय कदम है. सुब्बाराव ने कहा कि इसमें प्राइवेसी रखनी चाहिए.
गांधीवादी डॉक्टर सुब्बाराव ने कोटा सेंट्रल जेल का किया दौरा पढ़ें- चूरूः शहीद के गांव में माहौल गमगीन... लोगों को शहादत का फक्र
डॉ सुब्बाराव ने कहा कि विचाराधीन कैदियों की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे मामलों में जल्दी फैसला होना चाहिए ताकि कोई निर्दोष जेल में नहीं रहे. उन्होंने कहा कि कई बार विचाराधीन कैदी 10 साल से ज्यादा जेल में रह जाता है और उसके बाद में कोर्ट से बरी होता है. ऐसे में वह बिना अपराध की सजा भुगतता है. सुब्बाराव ने कहा कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए समय पर न्याय मिलना जरूरी है. वहीं उन्होंने सेंट्रल जेल की व्यवस्था को सराहा, लेकिन कुछ कमियों को दूर करने के भी दिशा निर्देश दिए.