सांगोद (कोटा).सांगोद में उजाड़ नदी के तट पर स्थित गणेशकुंज मंदिर चोरों का निशाना बन रहा है. आए दिन यहां हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में भी रोष है. रविवार रात भी यहां अज्ञात चोर दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. दान पेटी मंदिर परिसर में ही टूटी हालत में मिली.
दो माह पूर्व भी एक सप्ताह में दो बार यहां चोरी की वारदात हो चुकी है. जिसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया. जानकारी के अनुसार यहां खाड़ा परिसर स्थित गणेशकुंज मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शनों को आते है. बुधवार को यहां लोगों की तादाद अधिक रहती है. मंदिर की व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों में सहयोग को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर यहां बड़ा दान पात्र रखा हुआ है.
रविवार रात अज्ञात चोरों ने दानपात्र को लौहे के पाइप से तोड़कर इसमें रखी हजारों रुपए की राशि चोरी कर ली. वारदात का पता सोमवार सुबह चला जब लोग दर्शन करने पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका स्थल का अवलोकन किया. वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंचे और थानाधिकारी जयराम जाट से चर्चा की.