राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जुआ खेलते समय पुलिस ने दी दबिश तो बचने के लिए युवक नदी में कूदा, संदिग्ध हालत में हुई मौत

कोटा जिले के सांगोद में जुआ खेलने की सूचना पाकर दबिश देने गई पुलिस को देख एक जुआरी नदी में कूद गया. इसके बाद युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. आरोप है कि पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया था लेकिन मारपीट करने से उसकी मौत हुई है.

Gambling in sangod kota, कोटा की ताजा हिन्दी खबरें
Gambling in sangod kota, कोटा की ताजा हिन्दी खबरें

By

Published : May 14, 2021, 8:41 AM IST

सांगोद (कोटा). उजाड़ नदी के पास एक खेत में जुआ खेलते समय पुलिस की दबिश से बचने के लिए भागते समय एक युवक नदी में कूद गया. इस दौरान युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक के साथ जुआ खेल रहे अन्य युवकों का आरोप है की पुलिस ने युवक को नदी से बाहर निकालकर उसके साथ जमकर मारपीट की. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में गुस्साएं लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया. सैकड़ों की तादाद में लोग यहां जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ेंःकोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बाजार में रौब मारने निकले BDO पर गिरी गाज, देखें उत्पात मचाने वाला वायरल VIDEO

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम एक दर्जन से अधिक लोग मुक्तिधाम रोड पर उजाड़ नदी के पास एक खेत में जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी. पुलिस को आता देख जुआ खेल रहे लोग भाग निकले. वहीं कई लोग मौके पर ही झाडिय़ों के पीछे छिप गए. इसी दोरान सांगोद निवासी शाहिद मंसूरी पुलिस को आता देख नदी में कूद गया. यहां जुआ खेल रहे उसके साथियों का आरोप है की मौके पर पुलिसकर्मियों ने नदी में कूदकर शाहिद को बाहर निकाला और उसके साथ जमकर मारपीट की. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत के बाद हंगामा

शाहिद की मौत की सूचना के बाद यहां सम्प्रदाय विशेष के बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. पुलिस के खिलाफ भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की. आसपास के पुलिस थानों का जाप्ता भी सांगोद पहुंचा. इस दौरान गुस्साए लोग बार-बार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. देर रात तक भी अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ मौजूद रही तो परिसर छावनी बना रहा.

पढ़ेंः'केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को जांच करवानी चाहिए कि ऐसे डिफेक्टिव वेंटिलेटर्स की खरीद कैसे हुई'

सूचना पर एडीशनल एसपी पारस जैन भी सांगोद पहुंचे और पीड़ित पक्ष से चर्चा की. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. पीड़ित पक्ष आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने पर अड़े रहे. इस बीच कई लोग बाहर लोगों से समझाईश करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details