राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फल का ठेला लगाने का विवाद, चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या - cousin murder in fruit stall dispute

Fruit stall dispute in Kota कोटा जिले में फलों का ठेला लगाने को लेकर एक युवक ने अपने चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.

cousin murder in fruit stall dispute
चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या

By

Published : Aug 24, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 1:13 PM IST

कोटा. विज्ञान नगर थाना इलाके में बुधवार को चचेरे भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है. राशीद नाम के युवक ने अपने चचरे भाई सुफैल की चाकू मारकर हत्या कर (Cousin murder with knife) दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक राशिद फरार हो चुका था. पुलिस ने बाद में उसको हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि फलों का ठेला लगाने की जगह को दोनों भाइयों में विवाद (Cousin murder in fruit stall dispute) हुआ था. इसके बाद से ही दोनों चचेरे भाई सुफैल व राशीद में आपसी तनातनी हो गई. बुधवार सुबह राशीद ने सुफैल की छाती पर चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हमलावर राशीद को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:Murder and suicide Indore कर्ज से परेशान युवक ने पत्नी और बच्चों को जहर देकर मारा, फिर खुद फांसी लगाकर किया सुसाइड

पुलिस ने अनुसार उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी मटरू और साजिद अपने परिवारों को लेकर व्यापार करने 1 महीने पहले ही कोटा आए थे. मटरू का परिवार श्रीपुरा सब्जी मंडी इलाके में रहता है, जबकि साजिद का परिवार महावीर नगर प्रथम इलाके में रहता है. यह दोनों नारकोटिस ऑफिस के सामने विज्ञान नगर थाने की सीमा में फ्लाईओवर के नीचे फलों का ठेला लगाते हैं.

विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटना सुबह 9:30 बजे की है. जहां मटरू के बेटे सुफैल और साजिद के बेटे राशीद में विवाद हुआ था. ठेला लगाने के विवाद (Fruit stall dispute in Kota) को लेकर दोनों के बीच हाथापाई और गाली गलौच हुई. इसके बाद फ्रूट काटने वाले चाकू से रशीद ने सुफैल पर हमला (cousin murder in Kota) कर दिया था. घायल सुफैल को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया. पुलिस सुफैल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा रही है.

पढ़ें- Bhagwat Katha के दौरान रेप का प्रयास, चौकीदार पर आरोप, बच्ची दादी संग आई थी कथा सुनने

Last Updated : Aug 24, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details