राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: मजदूर एकता मंच की ओर से लगाया गया निशुल्क जांच केंद्र, डायबिटीज, आंखों की जांच का लगाया गया कैंप - कोटा में आंख चेक करने के लिए लगाया गया कैंप

कोटा के शिवपुरा में रविवार को मजदूर एकता मंच की ओर से नेत्र विशेषज्ञ टीम की ओर से नेत्र व डायबिटीज निशुल्क जांच केंद्र का आयोजन किया गया. जिसमें 200 के करीब मरीजों ने इस केंद्र का फायदा उठाया. इसके अलावा जिस मरीज की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया. उनका आगामी दिनों में ऑपरेशन किया जाएगा.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, raasthan news, kota news
मजदूर एकता मंच की ओर से लगाया गया निशुल्क जांच केंद्र

By

Published : Mar 14, 2021, 3:05 PM IST

कोटा.जिले के शिवपुरा स्थित एक निजी स्कूल में रविवार को निशुल्क जांच केंद्र लगाया गया. यह जांच केंद्र मजदूर एकता मंच की ओर से लगाया गया. जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुधीर गुप्ता की टीम की तरफ से आए मरीजों की निशुल्क जांच की गई.

वहीं, इसी केंद्र में निशुल्क डायबिटीज व बीपी के मरीजों की भी जांच की गई. बता दें कि इस केंद्र में शिवपुरा के आसपास के लोगों ने काफी फायदा उठाया जांच करवाने के लिए, जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. मजदूर एकता मंच के संयोजक और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि ऐसे केंद्र लगाकर गरीब लोगों को फायदा पहुंचाया जाता है.

जिससे महंगे इलाज होने पर वह अपनी आंखों का इलाज नहीं करा पाते हैं. जिससे एकता मंच एक प्लेटफार्म पर लाकर गरीब लोगों की आंखों की जांच कर उनके मोतियाबिंद व कई प्रकार के ऑपरेशन किए जाते हैं. साथ ही आंखों की जांच निशुल्क की जाती है.

पढ़ें:धर्म और उससे जुड़े मूल्य कभी भी अप्रासंगिक नहीं हो सकते हैं: राज्यपाल मिश्र

इसके अलावा उन्होंने कहा कि डायबिटीज के पेशेंट और बीपी के पेशेंट की जांच की गई. इस अवसर पर वार्ड 4 और 5 के पार्षद मौजूद रहे. साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही भीड़ बढ़ती देख लोगों से समझाइश कर कतार बद्ध उनकी जांचें करवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details