राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों से धोखाधड़ी करने वाला दंपती गिरफ्तार, 1 करोड़ 87 लाख का लगाया चूना - Couple Arrested

कोटा के इटावा की कृषि उपज मंडी से एक व्यापारी दंपती ने 102 किसानों से बड़ी मात्रा में जींस खरीदे थे. लेकिन इसका और मंडी टैक्स का कुल 1 करोड़ 87 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया था. इसे लेकर किसान 23 दिनों से धरना दे रहे थे. अब पुलिस ने आरोपी दंप​ती को गिरफ्तार कर लिया (Couple arrested in fraud case) है.

Fraud with farmers by a couple in Kota, police arrested them from Sawai Madhopur
किसानों से धोखाधड़ी करने वाला व्यापारी दंपती गिरफ्तार, 1 करोड़ 87 लाख का लगाया चूना

By

Published : Aug 10, 2022, 11:23 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के इटावा नगर में स्थित अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में किसानों की जींस खरीद कर बिना भुगतान किए फरार हुई कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक और उसकी पत्नी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार आरोपी दंपती अनिल कुमार गोयल व उसकी पत्नी मैना गर्ग को सवाईमाधोपुर के सूरवाल से साइबर क्राइम की टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी व्यापारी ने इटावा कृषि उपज मंडी के 102 किसानों से जीन्स खरीदे थे, लेकिन इसका भुगतान नहीं किया था. साथ ही मंडी टैक्स भी नहीं चुकाया था. कुल मिलाकर 1 करोड़ 87 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. इसके बाद मंडी सचिव ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें:सीकर में शातिर ठग और ब्लैकमेलर दंपती गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर देते थे झांसा

बता दें कि उपज मंडी में 102 किसानों से जींस खरीदकर बिना राशि का भुगतान किए कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अनिल कुमार व उसकी पत्नी फरार हो गए (Fraud with farmers by a couple) थे. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 दिनों से किसानों का मंडी में धरना चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details