रामगंजमंडी (कोटा). जिले में एक किसान से धोखाधड़ी कर बैंक खाते से मुवावजा राशि निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान मांग्या की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए सरकार की ओर अवाप्त की गई थी. जिसके लिए सरकार की ओर से खाते में 18 लाख 15 हजार 8 सौ 48 रुपए मुआवजा राशि स्वीकृत हुई थी. जिसे किसान के परिचित व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर खाते से निकाल लिए.
पीड़ित किसान ने बताया, कि जो भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग 148 एन में अवाप्त की गई. जिसकी मुआवजा राशि 18 जनवरी को बैंक एयू इस्माल फाइनेंस शाखा रामगंजमंडी में डाली गई. उस शाखा में केशर सिंह, लालचन्द मीणा और अश्रु ने बैंक खाता खुलवाया था. इस दौरान उन्होंने केशर सिंह का मोबाइल नम्बर दर्ज करवाया था. जिसके चलते खाते की जानकारी केशर के फोन पर आती थी.