राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : किसान से धोखाधाड़ी, खाते से 18 लाख रुपए पार

कोटा के रामगंजमंडी में किसान के परिचितों ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 18 लाख रुपए निकाल लिए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोटा धोखाधड़ी मामला,  Kota news
धोखाधड़ी कर किसान के खाते से 18 लाख रुपए पार

By

Published : Feb 21, 2020, 7:35 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले में एक किसान से धोखाधड़ी कर बैंक खाते से मुवावजा राशि निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान मांग्या की भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए सरकार की ओर अवाप्त की गई थी. जिसके लिए सरकार की ओर से खाते में 18 लाख 15 हजार 8 सौ 48 रुपए मुआवजा राशि स्वीकृत हुई थी. जिसे किसान के परिचित व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर खाते से निकाल लिए.

धोखाधड़ी कर किसान के खाते से 18 लाख रुपए पार

पीड़ित किसान ने बताया, कि जो भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग 148 एन में अवाप्त की गई. जिसकी मुआवजा राशि 18 जनवरी को बैंक एयू इस्माल फाइनेंस शाखा रामगंजमंडी में डाली गई. उस शाखा में केशर सिंह, लालचन्द मीणा और अश्रु ने बैंक खाता खुलवाया था. इस दौरान उन्होंने केशर सिंह का मोबाइल नम्बर दर्ज करवाया था. जिसके चलते खाते की जानकारी केशर के फोन पर आती थी.

पढ़ेंः कोटा: पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से पकड़ी 25 लाख रुपए की डेढ़ किलो चरस

वहीं पीड़ित ने बताया, कि जब सरकार द्वारा खाते में मुआवजे की राशि डाली गई. तब केशर ने मुआवजे की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. मुआवजा राशि नहीं मिलने पर बैंक जाकर पूछताछ की तो पता चला, कि केशर ने खाते से 18 लाख निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. जिसके बाद रामगंजमंडी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details