कोटा.पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने मंत्री शांति धारीवाल पर पूर्ववर्ती सरकार के स्वीकृत कार्यों का दोबारा शिलान्यास करने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा है कि मंत्री शांति धारीवाल ने हमारी सरकार में स्वीकृत नगर निगम के 32 करोड़ों के काम को रोक दिया. अब उन्हीं का शिलान्यास व कर रहे हैं. जबकि अगर यह कार्यों को नहीं रोका जाता तो अब तक यह सभी कार्य पूरे हो जाते.
इसके साथ ही प्रहलाद गुंजल ने आरोप लगाया है कि मंत्री धारीवाल ने इसी तरह कोटा उत्तर में नगर विकास न्यास की तरफ से करवाए जाने वाले 100 करोड़ के कार्यों को भी रोक दिया है. प्रहलाद गुंजल ने कहा है कि मंत्री शांति धारीवाल को तो कोटा उत्तर की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने इन कार्यों को रोककर जनता के साथ धोखा किया है. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि नगर निगम के चुनाव आ गए हैं, लोगों को जवाब देना पड़ेगा इस कारण मंत्री शांति धारीवाल ने रिटेंडर करवा कर हमारे ही कामों का दुबारा शिलान्यास कर रहे हैं. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि जिस तरह से 32 करोड़ के कार्य को दोबारा शुरू करवा रहे हैं उसी तरह से यूआईटी के 100 करोड़ के कामों को भी शुरू करवा दिया जाए.
पढ़ें- सांगोद: चौराहे के सौंदर्यीकरण को लगा ग्रहण, नगर पालिका की उदासीनता !