सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने रविवार को प्रेस वार्ता कर वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए हुए पूरा 1 वर्ष हो गया है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने जनता की भलाई का कोई कार्य अभी तक नहीं किया है. इसके विपरीत सरकार लोगों को परेशान करने का कार्य कर रही है.
हीरालाल नागर ने कहा कि सरकार ने किसानों एवं बेरोजगार युवाओं से छल कपट करके सत्ता हासिल की है. कांग्रेस ने चुनाव के समय किसानों से कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ नहीं हुआ है. वहीं बेरोजगार युवाओं से भी कांग्रेस ने चुनाव के समय रोजगार दिलाने और बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन सरकार के 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी कांग्रेस अपने वादे पूरे करने में असफल साबित हुई है.
हीरालाल ने कहा कि भाजपा सरकार के समय सांगोद विधानसभा में एक दर्जन से अधिक सड़कों को स्वीकृत कराते हुए वित्त पोषित कर टेंडर करा दिए गए थे, लेकिन सरकार बदलने के बाद स्थानीय विधायक आज तक एक भी सड़क के कार्य को चालू नहीं करा पाए. इसके विपरीत दीगोद से निमोदा की सड़क हो या विनोदखुर्द से मंडाप की सड़क का काम जो भाजपा सरकार में चल रहा था उसको कांग्रेस सरकार ने रोकने का काम किया है.
पढ़ें- प्रदेश में पंचायती राज चुनाव लड़ेगी आरएलपी : हनुमान बेनीवाल
पूर्व विधायक नागर ने विधायक भरत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 1 वर्ष में स्थानीय विधायक ने कोई काम नहीं किया. अगर कोई काम किया है तो सिर्फ सरपंचों की जांच कराने एवं कर्मचारियों का ट्रांसफर कराने का काम किया है. जबकि इनकी नाक के नीचे इन्हीं के जिला प्रमुख ने 5 साल तक जिला परिषद की पंचायत राज संस्थाओं में विकास कार्यों के नाम पर जो भ्रष्टाचार किया है, वह जनता जानती है. जिले के जिला प्रमुख एवं उनके पीए भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त हैं, लेकिन विधायक मौन हैं.