राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः मिस्त्रियों को बसाने को लेकर भाजपा का हल्ला बोल, यूआईटी सचिव को सौंपा ज्ञापन - Kota news

सुभाष नगर में यूआईटी द्वारा एरोड्राम सर्किल पर बसे मोटर मार्केट को सुभाष नगर में शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके विरोध में सोमवार को स्थानीय निवासियों सहित भाजपा के पूर्व पार्षदों ने यूआईटी कार्यालय में प्रदर्शन किया और यूआईटी सचिव को ज्ञापन दिया.

कोटा सुभाष नगर आवासीय योजना , Kota protest Subhash Naga
भाजपा के पूर्व पार्षदों ने युआईटी कार्यालय में किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 2, 2019, 7:59 PM IST

कोटा.जिले के सुभाष नगर आवासीय योजना के पास नगर विकास न्यास की ओर से मुक्तिधाम के पास 3 सौ मिस्त्रियों को बसाया जा रहा है. जिसके विरोध में सोमवार को पूर्व पार्षद गोपाल मंडा और महेश गौतम के नेतृत्व में सुभाष नगर निवासी यूआईटी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही मिस्त्रियों को दूसरी जगह बसाने की मांग को लेकर यूआईटी सचिव को ज्ञापन सौंपा गया.

भाजपा के पूर्व पार्षदों ने यूआईटी कार्यालय में किया प्रदर्शन

पूर्व पार्षद महेश गौतम का कहना है कि सुभाष नगरआवासीय कॉलोनी में यूआईटी ने मोटर मार्केट के मिस्त्रियों की दुकान आवंटन किया है. उन्होंने कहा कि आवासीय कॉलोनी में मिस्त्रियों की दुकानें खुलने से वहां रहने वाले लोग परेशान होंगे.

यह भी पढे़ं-हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : तेलंगाना पुलिस के तीन जवान निलंबित, लापरवाही के आरोप

वहीं, स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यूआईटी द्वारा मिस्त्रियों को जो दुकाने आवंटन की जा रही है. जिससे रोड जाम और आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. दूसरी ओर उन्होंने यूआईटी सचिव को चेतावनी देते हुए कहा कि हम किसी भी कीमत पर मिस्त्रियों की दुकानें नहीं लगने देंगे. इसके लिए चाहे बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details