कोटा.जिले के सुभाष नगर आवासीय योजना के पास नगर विकास न्यास की ओर से मुक्तिधाम के पास 3 सौ मिस्त्रियों को बसाया जा रहा है. जिसके विरोध में सोमवार को पूर्व पार्षद गोपाल मंडा और महेश गौतम के नेतृत्व में सुभाष नगर निवासी यूआईटी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही मिस्त्रियों को दूसरी जगह बसाने की मांग को लेकर यूआईटी सचिव को ज्ञापन सौंपा गया.
पूर्व पार्षद महेश गौतम का कहना है कि सुभाष नगरआवासीय कॉलोनी में यूआईटी ने मोटर मार्केट के मिस्त्रियों की दुकान आवंटन किया है. उन्होंने कहा कि आवासीय कॉलोनी में मिस्त्रियों की दुकानें खुलने से वहां रहने वाले लोग परेशान होंगे.