राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: जीतू टेंशन हत्याकांड के आरोपी के मकान को वन विभाग और पुलिस ने किया ध्वस्त - Kota Police News

कोटा में दो दिन पहले हुई हिस्ट्रीशीटर जीतू टेंशन के आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. लेकिन, पुलिस और वन विभाग ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी का अवैध रूप से बनाया मकान ध्वस्त किया.

Jeetu Tension massacre,  Kota police action
आरोपी के मकान को वन विभाग और पुलिस ने किया ध्वस्त

By

Published : Mar 26, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 1:50 AM IST

कोटा.अनंतपुरा थाना इलाके के गोबरिया बावड़ी में हुई जीतू टेंशन हत्याकांड के आरोपी के आवास पर शुक्रवार को कोटा पुलिस ने शिकंजा कसा. पुलिस ने आरोपी सुनील पांचाल के आवास पर जेसीबी चलवाई और आवास को ध्वस्त किया.

पढ़ें-भीलवाड़ा: लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस के हत्थे, दुल्हन सहित 5 गिरफ्तार

कोटा एडिशनल एसपी प्रवीन जैन ने आरोपी सुनील पांचाल के आंवली रोझड़ी स्थित जमीन पर अतिक्रमण कर बने मकान पर जेसीबी चलवा दी. एडिशनल एसपी ने बताया कि हत्याकांड में नामजद आरोपी सुनील पांचाल का मकान नया गांव स्थित आवली रोझड़ी में है. जिसको वन विभाग ने सर्वे किया तो यह अवैध मिला. इस पर शुक्रवार को विभाग ने संज्ञान लेकर आरकेपुरम थाने के जाप्ते के साथ जेसीबी की सहायता से मकान को ध्वस्त किया.

आरोपी के मकान को वन विभाग और पुलिस ने किया ध्वस्त

सुनील पांचाल पर 5000 का इनाम

एएसपी ने बताया कि बदमाश सुनील पांचाल पर पहले ही पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. उन्होंने कहा कि इसको पकड़ने में पूरी टीमें लगी हुई है. जल्द ही इसको दस्तयाब कर लिया जाएगा.

बदमाशों की सभी अवैध संपत्तियों पर होगी कार्रवाई

कोटा शहर में बदमाशों ने अवैध कब्जे करके उनमें अवैध गतिविधियां करते हैं. एएसपी ने बताया कि इस प्रकार की बदमाशों की ओर से शहर में कही भी अवैध रूप से संपत्तियों को नष्ट किया जाएगा. दरसअल दो दिन पहले हुए जीतू टेंशन हत्याकांड में एक आरोपी सुनील पांचाल नामजद था, जो फिलहाल फरार चल रहा है. जिसके अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को तोड़ने के लिए शुक्रवार को कोटा पुलिस ने तोड़ने की योजना बनाई.

Last Updated : Mar 27, 2021, 1:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details