कोटा.नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए शंभूपुरा में जमीन प्रस्तावित किया है. हालांकि यह जमीन वन विभाग के एरिया में आ रही थी. ऐसे में इस वन भूमि के डायवर्जन की फाइल लंबे समय से अटकी हुई थी. जिसके लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी जुटे हुए थे, वे केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों और मंत्रियों से भी बातचीत कर रहे थे. ऐसे में गुरुवार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की बैठक में एयरपोर्ट के लिए वन भूमि के डायवर्जन की स्वीकृति दे दी (Forest area diversion approved for Kota Airport) है.
इसके साथ ही नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने भी एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी हरी झंडी दे दी है. अब अगले वर्ष एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना बढ़ गई है. लोकसभा स्पीकर बिरला के प्रयासों के बाद ही वनभूमि के डायवर्जन के लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेजा था. प्रस्ताव पर मंत्रालय ने कुछ और जानकारी राज्य सरकार से मांगी थी. यह जानकारी कुछ ही दिन पूर्व राज्य सरकार ने भेजी थी. साथ ही एयरपोर्ट के लिए नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की स्वीकृति भी आवश्यक थी. स्पीकर बिरला दोनों ही स्वीकृतियां दिलाने के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निरंतर सम्पर्क में थे.