राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: खाद्य सुरक्षा टीम ने चार दुकानों से लिए नमूने, एक दर्जन दुकानों का किया निरीक्षण - फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई न्यूज

कोटा में मंगलवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम ने चार दुकानों से नमूने लिए. इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का निरीक्षण किया.

food safety officers action, फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Aug 13, 2019, 8:17 PM IST

कोटा.रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते मंगलवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम ने चार दुकानों से नमूने लिए है और एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का निरीक्षण किया. जिसके साथ ही कई दुकानदारों को दुकान पर सफाई नहीं रखने के लिए फटकार भी लगाई और उन्हें हिदायत दी गई कि सफाई नहीं रखने पर उनके फूड लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा.

फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई

पढ़ें-चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना, 2 लाख नगदी समेत 9 तोला सोना लेकर फरार

बता दें कि फूड सेफ्टी ऑफिसर गोविंद गुर्जर, चंद्रवीर सिंह जादौन, अरुण सक्सेना और संजय सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर के अनंतपुरा, विज्ञान नगर, खेडली फाटक और स्टेशन एरिया में दुकानों का निरीक्षण किया है. साथ ही एसएसओ टीम का कहना है कि इन सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भेजा जाएगा और नमूनों की रिपोर्ट के आधार पर ही दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details