कोटा.राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में कोटा से एक फ्लाईओवर (Flyover in Kota named Bharat Jodo setu) का नाम भी जयपुर की तर्ज पर भारत जोड़ो रखा गया है. कोटा के अनंतपुरा इलाके में बने फ्लाईओवर पर भारत जोड़ो सेतु नाम भी लिखवा दिया गया है. साथ ही सांगोद विधानसभा क्षेत्र के पानी की टंकी और पार्क का नाम भी भारत जोड़ो के नाम पर रखा गया है.
राहुल गांधी का काफिला कोटा शहर के नजदीक नेशनल हाईवे 52 पर जगपुरा में 7 दिसंबर की रात को रुकेगा. ऐसे में उसके नजदीकी नगर विकास न्यास मल्टी स्टोरी बिल्डिंग तैयार कर रही है. इसके फ्लैट को लॉटरी से आवंटित किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का नाम भी भारत जोड़ो रखा जाएगा. अनंतपुरा चौराहे पर 50 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बना है. यह अनंतपुरा थाने के नजदीक से शुरू होता है और भामाशाह मंडी पर खत्म होता है.