राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपराधियों के साथ सांठगांठ का आरोप, कोटा शहर के 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 की रेंज भी बदली

डीआईजी रविदत्त गौड़ को एक जन्मदिन की पार्टी में अपराधियों के साथ 5 पुलिसकर्मियों की कुछ तस्वीरें मिली थीं, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने आदेश जारी करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Nexus with criminals in kota , अपराधियों के साथ सांठगांठ
अपराधियों के सांठगांठ के आरोप में कोटा के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

By

Published : Jan 9, 2020, 2:29 PM IST

कोटा. पुलिस की छवि को सुधारने के लिए पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों की पालना में कोटा रेंज डीआईजी रविदत्त गौड़ ने कोटा सिटी पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इन पांच पुलिसकर्मियों पर गैंगस्टर शिवराज की गैंग के सदस्यों के साथ सांठगांठ के संगीन आरोप हैं.

अपराधियों के सांठगांठ के आरोप में कोटा के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

दरअसल, 22 दिसंबर को भानु गैंग के मुख्य सदस्य रणवीर चौधरी की हत्या शिवराज गैंग के लोगों ने गोली मारकर कर दी थी, जिस दिन हत्या हुई, उसी रात शिवराज सिंह के कुछ लोगों ने एक फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे. डीआईजी रविदत्त गौड़ को जब इसकी जानकारी मिली, तो इसकी जांच करवाई गई.

अपराधियों के सांठगांठ के आरोप में कोटा के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

जांच के दौरान पार्टी के आयोजनों की कुछ तस्वीरें भी डीआईजी रविदत्त गौड़ को मिली. तस्वीरों से इन पुलिसकर्मियों और अपराधियों के साथ सांठगांठ पूरी तरह से स्पष्ट हो गई. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी गौड़ ने आदेश जारी करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जिनके सस्पेंशन के दौरान एक को मुख्यालय जैसलमेर और एक को बाड़मेर में रखा गया है. अन्य को कोटा पुलिस लाइन रखा गया है.

अपराधियों के सांठगांठ के आरोप में कोटा के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

फायर ऑफिसर की थी जन्मदिन पार्टी

डीआईजी गौड़ के मुताबिक नगर निगम के फायर ऑफिसर मुकेश तंवर की जन्मदिन पार्टी थी. जिसमें शिवराज गैंग के गुर्गे भी शामिल हुए थे. जिसमें विज्ञान नगर थाने में तैनात एएसआई सूर्यवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय के ऑफिस में कार्यरत हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह, सिटी एसपी गनर जितेंद्र वर्मा, वीरेंद्र और एसपी कार्यालय में तैनात देशबंधु वीर भी शामिल थे.

अपराधियों के सांठगांठ के आरोप में कोटा के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

यह भी पढ़ें- कोटाः पाकिस्तान में हुए ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

एएसआई सूर्यवीर का था फार्म हाउस

इस मामले में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. बताया जा रहा है, कि जिस फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन हुआ था, वह एएसआई सूर्यवीर सिंह का ही था. पूरे मामले में डीआईजी गौड़ ने इन सभी के खिलाफ जांच कमेटी बनाई है, जो इनकी कॉल डिटेल सहित अपराधियों से इनके सांठगांठ की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details