कोटा.कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी में धुआं उठता देख चालक ने वाहन को हाइवे पर ही रोका और उसे खड़ा कर दूर चला गया. देखते ही देखते कार भभकने लगी और जलकर खाक हो गई. जानकारी के मुताबिक कार में गैस किट और एलपीजी सिलेंडर लगा हुआ था. जिससे आग पूरी गाड़ी में फैल गई.
कोटा के टैगोर नगर के रहने वाले दिनेश शर्मा बारां जिले के शाहबाद जा रहे थे. वह कोटा से अपनी कार लेकर हाइवे पर पहुंचे ही थे, कि कैथोडी की पुलिया के नजदीक अचानक कार में धुआं उठता दिखाई दिया. जिसके बाद दिनेश शर्मा ने हाइवे पर साइड में कार रोकी और दूर हट गए. देखते ही देखते कार भभकने लगी और जलकर राख हो गई.