राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: धूं-धूं कर जलने लगी हाइवे पर चलती हुई कार, ड्राइवर ने साइड में रोका, दूर भाग कर बचाई जान - कार में लगी आग

कोटा-बारां हाइवे पर चलती कार में आग लग गई. हालांकि धुआं उठता देख कर ड्राइवर ने कार को रोक लिया और दूर चले गया. ड्राइवर के देखते ही देखते कार भभकने लगी और जलकर राख हो गई.

kota news
कोटा में हाइवे पर चलती कार में लगी आग

By

Published : Oct 28, 2021, 4:25 PM IST

कोटा.कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी में धुआं उठता देख चालक ने वाहन को हाइवे पर ही रोका और उसे खड़ा कर दूर चला गया. देखते ही देखते कार भभकने लगी और जलकर खाक हो गई. जानकारी के मुताबिक कार में गैस किट और एलपीजी सिलेंडर लगा हुआ था. जिससे आग पूरी गाड़ी में फैल गई.

कोटा के टैगोर नगर के रहने वाले दिनेश शर्मा बारां जिले के शाहबाद जा रहे थे. वह कोटा से अपनी कार लेकर हाइवे पर पहुंचे ही थे, कि कैथोडी की पुलिया के नजदीक अचानक कार में धुआं उठता दिखाई दिया. जिसके बाद दिनेश शर्मा ने हाइवे पर साइड में कार रोकी और दूर हट गए. देखते ही देखते कार भभकने लगी और जलकर राख हो गई.

पढ़ें.राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, श्रीगंगानगर और जयपुर में 33 ठिकानों पर छापेमारी

सूचना के बाद कैथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही अग्निशमन को भी सूचना दी लेकिन तब तक दमकल की गाड़ियों मौके पर आई तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. कैथून थाना के सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि कार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर था. हालांकि सिलेंडर में गैस कम थी. जिसकी वजह से विस्फोट नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details