इटावा (कोटा).खातोली रोड पर रविवार देर शाम को एक मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई (fire accident in shop Kota). सूचना पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका की दमकल मौके पर बुलाई गई. करीब 25 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया.
दुकान शिव एंटरप्राइजेज देवकीनंदन नागर की थी. वो मोटर पार्ट्स का पूरा काम था. इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं नगरपालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया. करीब 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.