कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में स्टील ब्रिज के नजदीक नहर के किनारे स्थित 10 मंजिला मल्टी स्टोरी हाई राइज बिल्डिंग रॉयल पाल्म में शुक्रवार को आग लगने का मामला सामने आया है. विद्युत सप्लाई लाइन के जरिए सातवें फ्लोर में शार्ट सर्किट से आग लगी थी, जो नौंवे माले तक पहुंच गई. गनीमत यह रही कि आग फ्लैट के अंदर नहीं जा पाई. मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पोर्च, लिफ्ट एरिया और सीढ़ियों में आग फैल गई. बिल्डिंग का फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था, ऐसे में आग फैलती रही, इससे फ्लैट के दरवाजे और बाहर रखे हुए सामान में आग लग गई. इसके साथ ही भारी धुआं भी पूरी बिल्डिंग में फैल गया. इस वजह से ऊपर के माले में रहने वाले करीब एक दर्जन लोग फंस गए. आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर फाइटिंग टीम ने रेस्क्यू कर इन लोगों को बाहर निकाला. दमकल की पांच गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया.
नगर निगम के कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि उन्हें बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. उसके बाद कोटा दक्षिण और उत्तर दोनों नगर निगम की अग्निशमन टीम एक्टिव हो गई. मौके पर पहले दमकल पहुंची, जिसने बताया कि बिल्डिंग में आग बढ़ रही है और ऊंचाई पर जा रही है. यह शॉर्ट सर्किट के जरिए इलेक्ट्रिक सप्लाई लाइन में लगी है. कुछ लोग फंसे भी हैं, जिसके बाद चार अन्य दमकल भी मौके पर भेजी गई व सभी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. करीब 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान आग से धुआं बिल्डिंग में फैल गया था. साथ ही ऊपर फंसे हुए लोगों को पुलिस की मदद से बाहर निकाला है. दूसरी तरफ आग लगने की सूचना पर कोटा शहर एसपी शरद चौधरी एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें -Fire Broke Out in Jaipur : पटाखा दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप, तेज धमाकों से इलाके में बनी दहशत