राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NH-52 पर चलते कंटेनर में लगी आग, कोरियर का सामान जलकर राख - कोरियर कंटेनर में लगी

कोटा के नेशनल हाईवे 52 पर हिरियाखेड़ी चौराहे के पास चलती कंटेनर में आग लग गई. वहीं इस आग को फायर बिग्रेड की मदद से बुझाया गया. इस अगलगी में कोरियर का आधे से ज्यादा सामान जलकर राक हो गया.

कोटा न्यूज, kota news

By

Published : Sep 1, 2019, 6:03 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे-52 पर हिरियाखेड़ी चौराहे के समीप चलते हुए कंटेनर में अचानक से आग लग गई.आग लगते ही कंटेनर से धुआं निकलना शुरु हो गया. ग्रामीणों ने जैसे ही कंटेनर से धुवां निकलते हुए देखा, वैसे ही कंटेनर को रुकवाया. इस घटना की सूचना मिलते ही मोड़क स्टेशन थाना प्रभारीमय जाप्ता मोके पर पहुंचे. वहीं मंगलम और रामगंजमंडी नगर पालिका से फायर बिग्रेड बुलवाया गया और आग पर काबू पाया गया.

कोरियर कंटेनर में लगी

यह भी पढ़े: जयपुरः राजधानी में फिर शर्मसार हुई मानवता.... ट्रेन में मिला भ्रूण

मोड़क स्टेशन थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि कंटेनर झालावाड़ से कोटा की ओर जा रहा था तभी उसमें आग लग गई. चौराहे पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं कंटेनर में तेज गति से घुंवा निकल रहा था, जिसके चलते कंटेनर को रुकवाया गया और फायर ब्रिगेड बुलवाई गई. जानकारी के अनुसार कंटेनर में कोरियर का सामान अधिक मात्रा में जल गया और कुछ सामान आग बुझाने में गीला होकर खराब हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details