कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में पेठे की दुकान में आग लग गई.जिसमे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं महज 200मीटर की दूरी पर ही पुलिस थाना होने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची. लोगों ने आरोप लगाया कि फायर की गाड़ी भी करीब एक घंटे में पहुंची. वहीं आग लगने का कारण अभी पता नही चला है.
कोटा : दुकान में लगी आग, 1 घंटे की देरी से पहुंची दमकल - कोट
कोटा के दादाबाड़ी इलाके में एक पेठे की दुकान में आग लग गई. आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी एक घंटे तक फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जबकि महज 200 मीटर की दूरी पर ही थाना मौजूद था.
जानकारी के अनुसार दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में एस एस डेयरी के पास स्थित अग्रवाल पेठा भंडार की दुकान के अंदर भीषण आग लग गई. वहीं दादाबाड़ी थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है लेकिन मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे. जिस समय दुकान पर में आग लगी उस समय वह बंद थी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई लेकिन विभाग की गाड़ी करीब एक घंटे देरी से पहुंची. तब तक काफी देर हो चुकी थी जिससे दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुच कर भीड़ को वहां से हटाया. आग लगने के कारणों का पता नही चला. दुकान मालिक ने बताया कि करीब 1 घंटे से फायर ब्रिगेड बिजली विभाग और पुलिस थाने पर कॉल किया जा रहा था लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. वहीं दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किये.