राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पापड़ व्यापारी के घर में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक, लोकसभा अध्यक्ष ने दी सहायता राशि - Lok Sabha Speaker gave amount to businessman

कोटा के रामगंजमंडी में पापड़ बेचने वाले व्यापारी के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस आगजनी से पीड़ित के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. जिसके बाद अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पीड़ित की सहायता के लिए आगे आए है. उन्होंने व्यापार के लिए पीड़ित को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं.

पापड़ व्यापारी के घर में आग, Papad businessman house fire
व्यापारी को लोकसभा अध्यक्ष ने दी सहायता राशि

By

Published : Jan 31, 2021, 1:32 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). क्षेत्र के गद्दी मोहल्ले में एक किराएदार के कमरे में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई. वहीं इस आग से कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पीड़ित के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने लोकसभा अध्यक्ष से आर्थिक सहायता मांगी. जिसके बाद ओम बिरला ने पीड़ित को व्यापार के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं.

व्यापारी को लोकसभा अध्यक्ष ने दी सहायता राशि

बता दें कि गिरिराज गुप्ता मध्यप्रदेश का रहना वाला है और अपनी जीविका चलाने के लिए पापड़ बेचता है और रामगंजमंडी में किराए के कमरे में रहता है. पीड़ित गिरिराज गुप्ता ने भावुक होते हुए बताया कि शनिवार करीब रात 2-3 बजे कमरे में सोया हुआ था. नींद खुलने पर देखा कि पूरे कमरे में धुंआ ही धुंआ है और कमरे में रखी पेटी और चारों तरफ आग की तेज लपटे है, यहां तक कि जिस बिस्तर पर वह सो रहा था, उसे भी आग ने जकड़ लिया था. जिसके बाद पीड़ित दरवाजे की ओर भागा, लेकिन धुएं के कारण दरवाजा नहीं खुल रहा था. थोड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला और खुद की जान बचाई.

वहीं आसपास के पड़ोसियों ने समय रहते आग पर काबू में पाया, जब तक आग बुझाते कमरे में रखे सारे सामान जल चुके थे, यहां तक कि गरीब पापड़ वाले के बचत के 6 हजार रुपये भी कपड़ों के साथ जल गए. अब ऐसी हालत है कि मजदूर गरीराज गुप्ता के पास पहनने के लिए भी कपड़े नहीं रहे, केवल बचा है तो किराए का खाली कमरा.

पढ़ें-

आग से सबकुछ खो चुके गिरीराज की लोकसभा अध्यक्ष ने की सहायता

रामगंजमंडी कस्बे में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से सबकुछ गंवा चुके गिरीराज गुप्ता की सहायता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगे आए हैं. बिरला ने गुप्ता को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला आगे आए. उन्होंने रामगंजमंडी के कार्यकर्ता के माध्यम से गिरीराज गुप्ता से संपर्क किया.

उन्होंने गिरीराज को ढांढस बंधाया कि कठिन समय में वे उसके साथ हैं. बिरला ने उसे 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की. साथ ही आश्वस्त किया कि यदि व्यापार प्रारंभ करने के लिए उसे और किसी सहायता की आवश्यकता हुई तो उसमे भी सहयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details