कोटा.जिले में दीपावली पर जमकर आतिशबाजी हुई. इसके चलते कई जगहों पर हादसे भी हुए. कहीं कचरे में आग लग गई तो कहीं इमारत से धुआं निकलते दिखा. यानी जैसे-जैसे आतिशबाजी परवान चढ़ती (fire in kota during diwali) गई, वैसे-वैसे आग जनित हादसों की सूचनाएं आते रही. इस बीच दमकल विभाग के दफ्तर में लगातार फोन आने से अफरा-तफरी मची रही. इस दौरान कोटा उत्तर व दक्षिण नगर निगम क्षेत्र में करीब दो दर्जन स्थानों पर आग लगी, जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आखिरकार काबू पा लिया.
जिला दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिटी के कई इलाकों में दीपावली के दौरान आग लगने की घटनाएं सामने आई. जिसमें सबसे बड़ा हादसा गुमानपुरा में हुआ. यहां एक इमारत के क्लब में आग लग गई. जिस पर घंटों की मशक्कत के बाद नियंत्रण पाया जा सके. बताया गया कि इमारत के छठे माले पर स्थित वी-थ्री क्लब में आग लग गई थी. घटना के दौरान वहां चौकीदार फंस गया था तो वहीं दूसरी ओर इमारत की लिफ्ट में दो लोग करीब एक घंटे तक फंसे रहे, जिन्हें सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.