कोटा.शहर के सकतपुरा इलाके में स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एसीओएस स्टोर में मंगलवार शाम भीषण (Fire broke out in JVVNL ACOS store) आग लग गई. परिसर में बड़ी संख्या में पुराने ट्रांसफार्मर पड़े हुए थे. इसके चलते आग भीषण हो गई और आग की लपटे दूर-दूर से देखी जाने लगी. आनन फानन में पुलिस ने सामने की सड़क को बंद करवाया. साथ ही आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम से अग्निशमन के वाहन मंगवाए गए. 7 दमकल की गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया है.
नगर निगम कोटा उत्तर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आग काफी भीषण थी. पुरानी केबल, ट्रांसफार्मर और उनके ऑयल होने से लगातार आग बढ़ रही थी. इसके साथ ही बड़ी केबल को लपेटने के लिए सैंकड़ो लकड़ी के पहिए मौके पर थे, जिन्होंने भी आग को बढ़ाने का काम किया है. ऐसे में फोम डाल कर भी आग को बुझाने का प्रयास किया गया. कोटा थर्मल की 2 और नगर निगम की 5 दमकल मौके पर पहुंची थी. करीब 15 दमकल भर कर पानी यहां पर छिड़का गया है. मंगलवार शाम को करीब 6:30 बजे के आसपास लगी थी, जिसे 8:30 बजे के आसपास कंट्रोल किया गया.