राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JVVNL के ACOS स्टोर में लगी भीषण आग, 15 दमकल पानी व फोम से दो घंटे में पाया काबू - Rajasthan hindi news

सकतपुरा इलाके में स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एसीओएस स्टोर में (Fire broke out in JVVNL ACOS store) मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें दूर तक फैल गई. आग से जेवीवीएनएल के इस स्टोर में लाखों का नुकसान हुआ है.

JVVNL के ACOS स्टोर में लगी भीषण आग
JVVNL के ACOS स्टोर में लगी भीषण आग

By

Published : Nov 8, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 10:29 PM IST

कोटा.शहर के सकतपुरा इलाके में स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एसीओएस स्टोर में मंगलवार शाम भीषण (Fire broke out in JVVNL ACOS store) आग लग गई. परिसर में बड़ी संख्या में पुराने ट्रांसफार्मर पड़े हुए थे. इसके चलते आग भीषण हो गई और आग की लपटे दूर-दूर से देखी जाने लगी. आनन फानन में पुलिस ने सामने की सड़क को बंद करवाया. साथ ही आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम से अग्निशमन के वाहन मंगवाए गए. 7 दमकल की गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया है.

नगर निगम कोटा उत्तर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आग काफी भीषण थी. पुरानी केबल, ट्रांसफार्मर और उनके ऑयल होने से लगातार आग बढ़ रही थी. इसके साथ ही बड़ी केबल को लपेटने के लिए सैंकड़ो लकड़ी के पहिए मौके पर थे, जिन्होंने भी आग को बढ़ाने का काम किया है. ऐसे में फोम डाल कर भी आग को बुझाने का प्रयास किया गया. कोटा थर्मल की 2 और नगर निगम की 5 दमकल मौके पर पहुंची थी. करीब 15 दमकल भर कर पानी यहां पर छिड़का गया है. मंगलवार शाम को करीब 6:30 बजे के आसपास लगी थी, जिसे 8:30 बजे के आसपास कंट्रोल किया गया.

JVVNL के ACOS स्टोर में लगी भीषण आग

पढ़ें. उदयपुर में मकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख...देखें वीडियो

कोटा थर्मल दमकल के फायर सुपरवाइजर भूपेंद्र सुमन का कहना है कि एसीओएस ऑफिस (Fire broke out in JVVNL ACOS store in Kota) के बाहर नगर विकास न्यास की ओर से विद्युत लाइनों का कार्य किया जा रहा था. जिनमें शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक से स्पार्किंग और विस्फोट हुआ था. जिससे परिसर में केबल व लकड़ी के पहियों ने आग पकड़ ली थी. आग से जेवीवीएनएल के इस स्टोर में लाखों का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details