राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोचिंग एरिया के फ्रेंड्स बाजार में लगी आग, रेजिडेंशियल फ्लैट से भी लोगों को किया रेस्क्यू - Residential Flat

Fire Broke out in Friends Bazaar, फ्रेंड्स बाजार में सोमवार देर रात आग लगने का मामला सामने आया था. इसकी सूचना पौने 12:00 बजे अनुभाग को मिली थी, जिसके बाद दमकल की लगातार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और पांच गाड़ियों ने इस आग पर करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया.

Fire Broke out
रेजिडेंशियल फ्लैट से भी लोगों को किया रेस्क्यू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 9:56 AM IST

कोटा.शहर की कोचिंग एरिया स्थित फ्रेंड्स बाजार में सोमवार देर रात आग लगने का मामला सामने आया. इसकी सूचना अनुभाग को मिली थी, जिसके बाद दमकल की लगातार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और पांच गाड़ियों ने इस आग पर करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया. करीब 7 से 8 दुकानों में काफी नुकसान हो गया है, क्योंकि जब पानी से भी आग बुझाने का प्रयास किया, तो दुकानों में रखा सामान खराब हो गया है.

वहीं, इसमें दुकान संचालित करने वाले व्यापारियों को भी देर रात तक जानकारी मिलती रही, जिसके बाद में भी अपनी दुकानों को संभालने के लिए पहुंचते रहे. हालांकि, पुलिस ने सभी को पहले बाहर रखा. जब तक आज पूरी तरह से काबू में नहीं आ गई, तब तक किसी को प्रवेश नहीं दिया. कोटा नगर निगम दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि इस बिल्डिंग में नीचे की तरफ शॉपिंग मॉल जैसे दुकानें बनी हुई है. वहीं, ऊपर रेजिडेंशियल एरिया है. ऐसे में आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुआं-धुआं हो गया था और लोगों को भी रेस्क्यू करके रात को बाहर निकल गया है. यह आग भी दुकान नंबर 26 में से लगी थी.

पढ़ें :SMS मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी आग, तीन दमकलों ने पाया काबू

जिसके बाद धुआं इस बिल्डिंग में बने हुए बैंक और आसपास की दुकानों में भर गया, जिस दुकान में आग लगी थी, वह काफी लंबे समय से बंद बताई गई है. इस दौरान नजदीकी कोचिंग स्टाफ के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के कार्मिकों ने आग पर काबू पाया है. इस बिल्डिंग में बिजली सप्लाई भी पहले से ही बाधित थी. जनरेटर से सप्लाई चालू की हुई थी. ऐसे में सामने आ रहा है कि शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details