कोटा.शहर के जवाहर नगर स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार की दोपहर अचानक टैंक के नजदीक स्पार्क होकर आग लग गई. जिससे पूरे पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि वहां मौजूद कार्मिकों ने आग पर तुरंत फायर सेफ्टी उपकरणों का उपयोग करते हुए काबू पा लिया. जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ. अगर पेट्रोल पंप के कार्मिक समय रहते आग पर काबू नहीं पाते तो बड़ा हादसा हो जाता है, जिसकी चपेट में आस-पास की कई बिल्डिंग आ सकती थी.
जानकारी के अनुसार जवाहर नगर पेट्रोल पंप पर दोपहर 2 बजे अचानक टैंक के पास की वायरिंग में स्पार्क होने से आग लग गई और यह आग टैंक तक फैल गई. आग लगते ही मौजूदा कार्मिकों ने इसकी सूचना तुरंत नगर निगम के अग्निशमन विभाग के दमकल को दी.
वहीं, कार्मिक तुरंत पेट्रोल पंप रखे फायर सेफ्टी उपकरणों से आग बुझाने में लग गए. उन्होंने चंद मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. साथ ही आस-पास की बिल्डिंगों में भी आग लगने की दहशत फैल गई.