राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़े भाई ने अपनी बूढ़ी मां और छोटे भाई को किया घर से बाहर...तो बीच सड़क हुआ घमासान, देखें VIDEO - कलयुगी बेटा

कोटा. शहर में रविवार को एक कलयुगी बेटे की घिनौनी हरकत देखने को मिली. शहर के बसंत विहार कॉलोनी में एक बेटे ने अपनी मां और छोटे भाई को घर से निकाल दिया और इसके बाद मारपीट पर उतर आए.

बीच सड़क हुआ घमासान

By

Published : Feb 24, 2019, 8:32 PM IST


मामला शहर के बसंत विहार कॉलोनी का है, जहां रविवार को मकान में रहने की बात को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. बड़े भाई भेरुलाल ने अपने बेटे और बहू के साथ ही मकान साझा की बात की और खुद की मां और छोटे भाई के परिवार को घर से बाहर निकालने पर अड़ गया.


ऐसे में जब छोटे भाई के बेटे ने समझाइस की कोशिश की तो मामला मारपीट पर पहुंच गया. देखते ही देखते बसंत विहार कॉलोनी अखाड़े का मैदान में तब्दील हो गई.

vid- बीच सड़क हुआ घमासान


ऐसे में जब छोटे बेटे गणेश का बेटा समझाइश के लिए आगे आया तो भैरूलाल ओर उसके बेटे महेन्द्र ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं इस घटना में गणेश के बेटे के सिर पर काफी चोटें भी आई हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिता भैरूलाल व उसके पुत्र महेंद्र को पकड़कर थाने ले आई. वहीं बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पर दादाबाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details