राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय: इन छात्र-छात्राओं को फीस में मिलेगी छूट - ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छूट

जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय में हाड़ौती संभाग के सभी हाई सेकेंडरी स्कूल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्यूशन फीस में 50 फ़ीसदी की छूट दी गई है.

fee structure of Jai Minesh Adivasi university
जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय: इन छात्र-छात्राओं को फीस में मिलेगी छूट

By

Published : Jun 12, 2023, 10:51 PM IST

कोटा. कोटा के रानपुर इलाके में हाल ही में जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय खोला गया है. यह मीणा समाज के लोगों ने आर्थिक सहयोग कर बनाया है जिसमें राजनीतिक क्षेत्र के लोगों और अन्य समाज के लोगों का भी सहयोग लिया गया है. इस विश्वविद्यालय में जल्द ही कक्षाएं शुरू होगी. जिनके लिए प्रवेश प्रक्रिया तय की गई है और आज इसी संबंध में जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय की पहली प्रबंधन बोर्ड की बैठक संपन्न हुई.

बैठक में विश्वविद्यालय के भव्य शुभारंभ की के साथ ही क्वालिटी एजुकेशन के साथ रोजगार उन्मुख विशेष कोर्सेज शुरू करने को लेकर निर्णय लिए गए. विश्वविद्यालय में इसी सत्र में विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रिटायर्ड आरएएस अधिकारी आरडी मीणा ने बताया कि विश्वविद्यालय में हाड़ौती संभाग के सभी हाई सेकेंडरी स्कूल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छूट दी गई है. बैठक में बोम के सदस्य सूचना आयुक्त दिल्ली सुरेश चंद्रा व प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया ऑनलाइन शामिल हुए. जबकि प्रो. गोपाल सिंह, कमला मीणा व रामजीवन मीणा मौजूद रहे.

पढ़ेंःसीएम गहलोत का एलान, अब 12वीं कक्षा तक के छात्रों को भी निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा

देश का पहला विश्वविद्यालय, जिसने क्रेडिट बेस सिस्टम को किया फॉलो: आरडी मीणा ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्राओं को प्रवेश में 3 फीसदी बोनस अंक देकर वरीयता दी जाएगी. वहीं हाड़ौती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को 3 फीसदी बोनस अंक भी मिलेगा. यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति के तहत यूजी और पीजी में क्रेडिट बेस पर सेमेस्टर सिस्टम को लागू किया गया है. यह प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है जिसने न्यू एजुकेशन पॉलिसी के इस सिस्टम को फॉलो किया है. यह एक ट्राइबल यूनिवर्सिटी है. ऐसे में 50 फीसदी सीटें यहां पर ट्राइबल के लिए आरक्षित है. इस 50 फीसदी सीटों में 10 प्रतिशत सीटें पर वरीयता टीएसपी एरिया के विद्यार्थियों को मिलेगी. जबकि शेष 50 फीसदी पर सभी को प्रवेश मिलेगा. आरडी मीणा का कहना है कि यूनिवर्सिटी में 70 फीसदी प्रैक्टिकल आधार पर पढ़ाई की जाएगी. थ्योरी की क्लासेस 30 फीसदी ही रहेगी.

पढ़ेंःGood News: राजस्थान में इन जातियों की एमबीबीएस की ट्यूशन फीस माफ, आदेश जारी

होटल मैनेजमेंट और डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स भी जोड़ेंःआरडी मीणा ने बताया कि आर्ट्स के 10 सब्जेक्ट में 240 व साइंस की 120 सीटें यहां पर है, लेकिन यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए संख्या ज्यादा की जा सकती है. इसके लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन भी है. विद्यार्थियों को हम क्वालिटी के साथ एजुकेशन देना चाहते है. होटल व्यवसाय के लिए स्किल्ड लेबर और स्टाफ की जरूरत होती है. होटल मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट व स्किल बेस्ड व डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी शुरू किया जा रहा है. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी भी इसके लिए एमओयू भी किए जाएंगे. चेयरमैन मीणा ने बताया कि 19 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी. अगले महीने 19 या 20 जुलाई से फैशन भी शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details