कोटा. राजस्थान में कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में नाबालिक बालिका को मोबाइल पर गेम व रील देखने पर डांटना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी जान ही दे दी. बालिका ने घर के कमरे में ही शनिवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतका 15 वर्षीय कृपांगी के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
बोरखेड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि मामला बजरंग नगर निवासी एक परिवार से जुड़ा हुआ है, जिसमें 15 वर्षीय कृपांगी को मोबाइल में वीडियो गेम खेलने, रील व वीडियो देखने की लत थी. वह घंटों इसमें समय गुजार देती थी, साथ ही वह दसवीं की पढ़ाई भी निजी स्कूल से कर रही थी. ऐसे में उसे पढ़ाई के लिए परिजनों ने टोका था. शनिवार को भी वह मोबाइल लेकर बैठी हुई थी. इसके बाद उसके पिता ने मोबाइल मांगा, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया. जिस पर उसके पिता ने डांट दिया और मोबाइल ले लिया. यह बात कृपांगी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने दूसरे कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली.