कोटा (सांगोद).तिलहन संघ की ओर से गौण कृषि उपज मंडी में चल रही गेहूं की खरीद में अब तक 645 किसानों ने अपनी उपज बेची है. जिनमें अभी तक सिर्फ 15 मई तक के किसानों को ही उपज का भुगतान हुआ है. 15 मई के बाद उपज की तुलाई करवाने वाले एक भी किसान को अभी तक उपज का भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार एक माह बीतने के बावजूद भुगतान नहीं मिलने से सेठ-साहूकारों से लिया ऋण भी समय पर किसान नहीं चुका पा रहे हैं. मानसून की दस्तक के साथ ही किसान खरीफ की बुवाई की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए किसानों को खाद-बीज के बंदोबस्त के लिए पैसों की सख्त जरूरत है, लेकिन भुगतान नहीं मिलने से दुकानों से उधार सामग्री लानी पड़ रही है.