राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी, खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक - hindi news

खेड़ली गांव गुडाला रोड के पास बुधवार को एक किसान के खेतों में आग लग गई. जिससे 5 बीघे में पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ट्रांसफर में से चिंगारी निकली. जिससे खेत में आग लग गई.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, खेत मेंआग, गेहूं की फसल जलकर राख
किसान के खेत में लगी आग

By

Published : Apr 15, 2020, 7:09 PM IST

रामंगजमडी (कोटा). चेचट थाना के अंतर्गत खेड़ली गांव गुडाला रोड के पास बुधवार को एक किसान के खेतों में आग लगने से 5 बीघे में पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना से पीड़ित किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया.

खेड़ली निवासी हरी राम प्रजापत पिता रामनारायण प्रजापत ने बताया कि 3 बीघा खेत में गेहूं की पकी फसल खड़ी थी. पास के खेत में रखें ट्रांसफर में से चिंगारी निकली. जिससे खेत में आग लग गई. आग ने विकराल रूप घारण करते हुए पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया. एकजुट होकर ग्रामीणों ने टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया. जिसके बाद चेचट पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी.

पढ़ेंःCorona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें

सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया लेकिन तब तक पूरे खेत में खड़ी फसल जल गई थी. साथ ही, समीप खेत में किसान गनी मोहम्मद व रती राम बेरवा का भूसा भी जल गया. वहीं आसपास रखे पानी के पाइप भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए. किसानों ने आग की घटना में हुई क्षति का आकलन कर सरकारी सहायता दिलाने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details