रामगंजमंडी (कोटा).कस्बे के समीप सर खाल के ऊपर खेत में बने कुएं में शुक्रवार को युवक का शव मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने किसान के शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकेत की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सत्यनारायण (26) पुत्र बालाराम गुर्जर गुरुवार शाम 4 बजे अपने घर से डीजल का पीपा लेकर खेत के कुएं पर गया था. उसके बाद सुबह तक वह घर नहीं लौटा. सुबह जब छोटा भाई खेत पर पहुंचा तो उसने कुएं में लगे चढ़ाव पर खून देखा तो तुरन्त आसपास के लोगों और परिजनों को सूचित किया.
हादसे की आशंका के चलते जल्द ही कुएं पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी ऐसे में दो ग्रामीण कुएं में उतरे और युवक का शव होने की सूचना दी. ग्रामीणों ने शव को कुएं से बाहर निकाला.