रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड में तेज बारिश के चलते नदियों में उफान आ गया. वहीं सुकेत ग्राम पंचायत सलावद रोड पर आहु नदी ओवरफ्लों होने से नदी के समीप के खेत जलमग्न हो गए. वहीं एक किसान खेत में बनी टापरी के ऊपर 22 घण्टो तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा.
बता दें कि रात्रि के समय आहु नदी के उफान पर होने से पानी का बहाव तेज होने से खेतो में अधिक पानी रहा. ग्रामीण किसानों ने किसान को ट्यूब के सहारे आवाज लगाई. तब उसने बताया कि वह खेत के टापरी पर बैठा है. पुलिस ने सुबह 6 बजे से ही किसान का रेस्क्यू करना शुरू किया. फिर 2 घण्टे की मशक्कत के बाद किसान को सुरक्षित बाहर निकाला गया.