राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

22 घण्टों के कड़ी मशक्कत के बाद किसान को सुरक्षित निकाला...रात भर बैठा रहा टापरी पर - Kota news

कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड में तेज बारिश के चलते नदियों में उफान आ गया. वहीं सुकेत ग्राम पंचायत सलावद रोड पर आहु नदी ओवरफ्लों होने से नदी के समीप के खेत जलमग्न हो गए. वहीं एक किसान खेत में बनी टापरी के ऊपर 22 घण्टो तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा.

Farmer rescued, Ramganjmandi news, कोटा खबर

By

Published : Sep 15, 2019, 7:08 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड में तेज बारिश के चलते नदियों में उफान आ गया. वहीं सुकेत ग्राम पंचायत सलावद रोड पर आहु नदी ओवरफ्लों होने से नदी के समीप के खेत जलमग्न हो गए. वहीं एक किसान खेत में बनी टापरी के ऊपर 22 घण्टो तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा.

खेत की टापरी पर फंसे किसान को निकाला सुरक्षित बाहर

बता दें कि रात्रि के समय आहु नदी के उफान पर होने से पानी का बहाव तेज होने से खेतो में अधिक पानी रहा. ग्रामीण किसानों ने किसान को ट्यूब के सहारे आवाज लगाई. तब उसने बताया कि वह खेत के टापरी पर बैठा है. पुलिस ने सुबह 6 बजे से ही किसान का रेस्क्यू करना शुरू किया. फिर 2 घण्टे की मशक्कत के बाद किसान को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पढ़ें- भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति पर भाजपा नेताओं का पलटवार, कहा- समदानी और कांग्रेस दोनों हैं भ्रष्ट

इस दौरान किसान की पत्नी ने भरी आंखों से बताया कि किसान शनिवार को सुबह 11 बजे खेत पर जानवरों को संभालने गया था. वापस न लौटने पर उसने ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना मिलने पर शनिवार की रात्रि थाना प्रभारी मोहनसिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से किसान का रेस्क्यू जारी किया. वहीं, किसान मांगीलाल के पुत्र राजेश प्रशासन और ग्रामीणों का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details