इटावा (कोटा).कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में पिछले 7 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं, लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालों में उफान आने लगा है. वहीं, खातोली की पार्वती नदी में उफान आने के चलते कोटा-इटावा-श्योपुर राजमार्ग 70 अवरुद्ध हो गया है.
पढ़ें- Weather Update : राजस्थान के इन 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तापमान में आएगी गिरावट
खातोली एसएचओ रामेश्वर मीणा के अनुसार पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है और तेजी से नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. पार्वती नदी में उफान आने के चलते राजस्थान और मध्यप्रदेश का आपसी संपर्क भी कट गया है.
खातोली के कैथूदा के पास से निकल रही चंबल नदी की झरेर पुलिया पर भी पानी आ जाने के कारण इटावा-खातोली-सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबल नदी की झरेर पुलिया पर भी करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है, जिसके चलतें कैथूदा-सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. हालांकि, बारां-दिल्ली-बारां-जयपुर बसों का संचालन निरंतर जारी है और वाया माखिदा होकर सवाईमाधोपुर मार्ग पर वाहनों का संचालन किया जा रहा है.