रामगंजमंडी (कोटा).जिले में रामगंजमंडी की खैराबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए प्रत्याशी एक ही परिवार के है. इसमें कोई पति-पत्नी, तो कोई भाई-भतीजा या फिर फूफा-भतीजा आमने सामने चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
पढ़ें- पारिवारिक वर्चस्वः पति विधायक तो पत्नी दूसरी बार चुनी गई सरपंच
लक्ष्मीपुरा पंचायत के लिए सरपंच पद पर रोचक मुकाबला
पंचायतीराज चुनाव 2020 में खैराबाद पंचायत समिति की लक्ष्मीपुरा पंचायत में सरपंच पद के लिए इस बार रोचक मुकाबले के हालात बने हैं. प्रत्याशी के मिलने वाले वोटर भी असमंजस की स्थिति में आ गए. वहीं इस पंचायत में कुल मतदाता 2610 है. जिसमें पुरूष मतदाता 1374 और महिला मतदाता 1236 है. इस पंचायत में सरपंच पद के लिए कुल 7 में से 4 प्रत्याशी एक ही परिवार के हैं. इसमें एक ही परिवार से पति पत्नी, भाई, भतीजे शामिल है. नामांकन की जांच के बाद सभी प्रत्याशियों का चिन्ह आवंटन कर दिया गया है.
पढ़ें- मेवात से बनीं राजस्थान की सबसे युवा सरपंच, 21 साल की उम्र में असरूनी खान का कमाल
चुनावी रण में पति, पत्नी, भाई और भतीजे
वहीं लक्ष्मीपुरा पंचायत में सरपंच पद के लिए धीरज सिंह सिसोदिया, उनकी पत्नी अंतरबाई, भाई गुमान सिंह और भतीजा चैनसिंह चुनावी मैदान में है. अन्य तीन प्रत्याशियों में जितेंद्र, रणजीत और हेमराज भी शामिल है. लक्ष्मीपुरा पंचायत में सरपंच प्रत्याशी वोटरों को अपनी ओर लुभाने व अपने पक्ष में वोट डालवाने के लिये अथक प्रयास कर रहे है. वहीं सरपंच प्रत्याशी धीरजसिंह सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने पत्नी अंतरा बाई का सरपंच पद के लिए डमी फॉर्म भरा था. नाम वापसी के समय उनका फॉर्म वापस लेने गए तब तक नाम वापसी समय समाप्त हो गया. जिसके बाद सरपंच पद उम्मीदवार के लिए उनका नाम भी घोषणा में आ गया.
पढ़ें- उम्र को नहीं आने दिया आड़े, 97 साल की उम्र में बनी सरपंच
चुनावी मैदान में सातलखेड़ी पंचायत के लिए फूफा और भतीजा
वहीं सातलखेड़ी ग्राम पंचायत में भी सरपंच पद पर एक ही परिवार से फूफा ओमप्रकाश (बाबा) और भतीजे जितेंद्र तो दूसरी तरफ एक ही घर से पिता मांगीलाल और पुत्र कालूलाल चुनावी मैदान में नजर आ रहे है. सातलखेड़ी पंचायत में कुल मतदाता 8917 हैं. जिसमे पुरूष मतदाता 4820 और महिला मतदाता की संख्या 4097 है. इस पंचायत सातलखेड़ी से कुल सरपंच पद के लिये 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें 2 महिला सुषमा कुमारी और सीमा सिनोलिया भी चुनावी मैदान में है.